.

सुषमा स्वराज का ट्वीट, बाली में ज्वालामुखी फटने के हाई अलर्ट पर भारत सरकार की पैनी नज़र

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को बाली द्वीप पर माउंट अंगुग के हाई अलर्ट को देखते हुए सरकार ने वहां फंसे भारतीय लोगों को सहायता देने के लिए योजना बना रही है।

News Nation Bureau
| Edited By :
28 Nov 2017, 09:49:40 AM (IST)

नई दिल्ली:

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को बाली द्वीप पर माउंट अंगुग के हाई अलर्ट को देखते हुए सरकार ने वहां फंसे भारतीय लोगों को सहायता देने के लिए योजना बना रही है। सरकार वहां की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है।

बाली में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शहर के हवाईअड्डे पर रुके भारतीय लोगों को सहायता देने के लिए हेल्पडेस्क खोल दी है।

सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके कहा, 'बाली में भारतीय लोग चिंता नहीं करें। जकार्ता में भारतीय राजदूत प्रदीप रावत और कांउसिल जनरल सुनील बाबू वहां पर आपकी मदद के लिए है और मैं व्यक्तिगत रुप से निगरानी कर रही हूं।'

पिछले सप्ताह माउंट अंगुग से राख एंव धुएं की उठी बड़ी परत अब आसमान में तीन किलोमीटर से भी ज्यादा जगह में फैल रही है, जिसके बाद उड़ानों को रद्द कर दिया है।

बाली की राजधानी डेनपासर लाखों विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है लेकिन माउंट अगुंग से राख एवं धुआं को देखते हुए हजारों यात्रियों को रोक दिया गया है।

और पढ़ेंः सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान ने कहा- आतंकवाद के खात्मे तक जारी रहेगी जंग