.

कुलभूषण जाधव के केस के लिए हरीश साल्वे ने ली मात्र 1 रुपया फीस, सुषमा स्वराज ने दी जानकारी

इंटरनेश्नल कोर्ट ऑफ जस्टिस में कुलभूषण जाधव मामले में भारत की नुमाइंदगी कर रहे वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने केस की फीस मात्र 1 रुपये ली है। यह जानकारी खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीटर के ज़रिए जवाबी ट्वीट के तौर पर दी है।

News Nation Bureau
| Edited By :
16 May 2017, 07:06:58 AM (IST)

नई दिल्ली:

इंटरनेश्नल कोर्ट ऑफ जस्टिस में कुलभूषण जाधव मामले में भारत की नुमाइंदगी कर रहे वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने केस की फीस मात्र 1 रुपये ली है। यह जानकारी खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीटर के ज़रिए जवाबी ट्वीट के तौर पर दी है।

फीस का यह मुद्दा उस समय उठ गया जब जानेमाने फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने एक ट्वीट कर कहा कि, 'भगवान का शुक्र है, यह हरीश साल्वे थे इंटरनेश्नल कोर्ट ऑफ जस्टिस में और सलमान खुर्शीद और कपिल सिब्बल नहीं। धन्यवाद।'

इस ट्वीट के बाद अशोक पंडित को जवाबी ट्वीट में इंटोलरेंट भारतीय के गोपालसंजीव ने लिखा कि, 'कोई भी अच्छा वकील हरीश साल्वे से कहीं कम खर्च में ऐसे ही पैरवी करता। हमें फैसले का इंतजार करना चाहिए।'

Any good India lawyer would have done the same and with much less expenses than #HarishSalve. Wait for the verdict!https://t.co/Gfw3sBufrL

— #Intolerant भारतीय (@goyalsanjeev) May 15, 2017

इस नोकझोंक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दखल दिया और साफ किया कि हरीश साल्वे ने भारत सरकार से अंतर्राष्ट्रीय अदालत में कुलभूषण जाधव का केस लड़ने के लिए सिर्फ 1 रुपये फीस चार्ज की है।

उन्होंने लिखा, 'ये सही नहीं है। हरीश साल्वे ने हमसे ये केस लड़ने के लिए सिर्फ 1 रुपये फीस ली है।

Not fair. #HarishSalve has charged us Rs.1/- as his fee for this case. https://t.co/Eyl3vQScrs

— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 15, 2017

यह भी पढ़ें: Sunny Leone Birthday: सनी लियोनी की इन हॉट फोटोज को देखकर हर कोई हो जाएगा दीवाना

IPL से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें