.

सबरीमाला मंदिर विवाद : मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर आज आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला

अभी मंदिर में 10 से 50 वर्ष की महिलाओं का प्रवेश प्रतिबंधित है. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की संविधान पीठ कल अपना फैसला सुनाएगी.

News Nation Bureau
| Edited By :
28 Sep 2018, 06:40:14 AM (IST)

नई दिल्ली:

केरल के सबरीमला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश के मामले पर सुप्रीम कोर्ट कल शुक्रवार को फैसला सुनाएगी. अभी मंदिर में 10 से 50 वर्ष की महिलाओं का प्रवेश प्रतिबंधित है. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की संविधान पीठ कल अपना फैसला सुनाएगी. 

बता दें कि केरल के पत्थनमथिट्टा जिले में पश्चिमी घाट की एक पहाड़ी पर सबरीमाला मंदिर है जिसमें 10 से लेकर 50 साल की महिलाओं के प्रवेश पर रोक है। हालांकि यहां छोटी बच्चियां और बुजुर्ग महिलाएं जा सकती हैं। सबरीमाला मंदिर हर साल नवम्बर से जनवरी तक श्रद्धालुओं के लिए खुलता है। मंदिर में प्रवेश को लेकर महिलाओं का कहना है कि उन्हें भी पूजा करने का अधिकार मिले।

और पढ़ें- Adultery अपराध नहीं, SC ने IPC 497 को असंवैधानिक बताया, कहा- पत्नी का मालिक नहीं पति

इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही है। इसी साल 18 जुलाई को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिपण्णी की है। महिलाओं के समर्थन में कोर्ट ने कहा है कि पुरुषों की तरह महिलाओं को भी मंदिर में प्रवेश और पूजा करने का अधिकार है।