.

पटाखों पर बैन के बाद भी दिल्ली में बढ़ा नौ गुना प्रदूषण का स्तर

दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद प्रदूषण के स्तर में नौ गुना बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले साल दिवाली की तुलना में यह असर थोड़ा कम है।

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Oct 2017, 08:54:57 AM (IST)

नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद प्रदूषण के स्तर में नौ गुना बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले साल दिवाली की तुलना में यह असर थोड़ा कम है। इस साल पटाखे बेचने और खरीदने पर सुप्रीम कोर्ट ने बैन लगा दिया है।

सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 319 था, जो 'खराब' स्थिति है। पिछले साल यह इंडेक्स 431 पर पहुंच गया था।

आतिशबाजी की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर तो बढ़ ही साथ ही आतिशबाजी के कारण सड़कों पर कचरा भी फैल गया। वहीं मुंबई में भी दिवाली की रात हुई आतिशबाजी के बाद वहां प्रदूषण की मात्रा बढ़ गई है।

Delhi’s RK Puram at 978(Hazardous) on Air Quality Index #AQI pic.twitter.com/nYNGFcginM

— ANI (@ANI) October 20, 2017

कोर्ट के आदेश के बाद शहर में पटाखों की दुकानें नहीं सजी बहुत लोगों ने भी कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए पटाखे कम जलाए। दिल्ली और इसके आसपास बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में पटाखों की बिक्री पर बैन लगा रखा है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें