.

नहीं मिली राहत, SC ने जियो और आरकॉम की एसेट सेल पर यथास्थिति बनाए रखने का दिया आदेश

रिलायंस कम्युनिकेशन को झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बैंकों के समूह की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए 25,000 करोड़ रुपये की एसेट डील पर यथा-स्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Mar 2018, 12:35:05 PM (IST)

highlights

  • सुप्रीम कोर्ट में नहीं मिली रिलायंस कम्युनिकेशन को राहत
  • SC ने बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर नहीं लगाई रोक

नई दिल्ली:

रिलायंस कम्युनिकेशन को झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बैंकों के समूह की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए 25,000 करोड़ रुपये की एसेट डील पर यथा-स्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने बंबई हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है, जिसमें रिलायंस कम्युनिकेशन की एसेट बिक्री पर रोक लगाई गई है। रिलायंस कम्युनिकेशन और रिलायंस जियो के बीच यह सौदा होना है, जिस पर कोर्ट ने यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है।

कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 5 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की है।

गौरतलब है कि रिलायंस कम्युनिकेशन पर करीब 45,000 करोड़ रुपये का कर्ज है, जिसे कंपनी अपनी संपत्तियों की बिक्री कर चुकाना चाह रही है। हालांकि नैशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मुंबई बेंच और बॉम्बे हाई कोर्ट कंपनी के असेट सेल की प्रक्रिया पर रोक लगा चुके हैं।

कंपनी अपने वायरलेस एसेट्स को रिलायंस जियो को बेच रही है।

और पढ़ें: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बढ़ाई ब्याज दरें, भारत पर होगा असर