.

सुप्रीम कोर्ट ने इल्तिजा की 'इल्तिजा' मानी, मिल सकेंगी मां महबूबा मुफ्ती से

आपको बता दें कि बीते एक महीने से महबूबा मुफ्ती घऱ में नजरबंद है. कोर्ट ने महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की बेटी इल्तिजा को चेन्नई से श्रीनगर तक सफर करने की अनुमति दी है.

05 Sep 2019, 12:06:36 PM (IST)

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने महबूबा मुफ्ती की बेटी को श्रीनगर जाने और अपनी मां से मिलने की इजाजत दे दी है. आपको बता दें कि बीते एक महीने से महबूबा मुफ्ती घऱ में नजरबंद है. कोर्ट ने महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की बेटी इल्तिजा को चेन्नई से श्रीनगर तक सफर करने की अनुमति दी है. इल्तिजा को यह अनुमति उनकी मां, महबूबा से निजी मुलाकात करने के लिए दी गई है. हालांकि, अदालत ने कहा कि वह श्रीनगर के अन्य हिस्सों में जा सकती है और ज़रूरत पड़ने पर अधिकारियों से पूर्व अनुमति ले सकती है.

इससे पहले जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि वह अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद से हिरासत में बंद अपनी मां से मिलना चाहती हैं और अधिकारियों को इसकी अनुमति देने का निर्देश दिया जाए.

इल्तिजा ने कहा था कि वह अपनी मां के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं क्योंकि उनकी उनसे बीते एक महीने से मुलाकात नहीं हुई है. उनकी याचिका को गुरुवार को सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई और जस्टिस एस ए बोबडे तथा जस्टिस एस ए नजीर की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया गया था.