.

सबरीमाला मामला: पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई को तैयार सुप्रीम कोर्ट, 22 जनवरी को सुनेगी अदालत

अदालत ने 28 सितंबर को भगवान अय्यप्पा मंदिर (Ayappa Mandir) में महिलाओं के प्रवेश पर सभी प्रतिबंधों को रद्द कर दिया था, जिसके बाद ये समीक्षा याचिकाएं दाखिल हुई थीं.

News Nation Bureau
| Edited By :
13 Nov 2018, 04:42:03 PM (IST)

नई दिल्ली:

सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश के फैसले के खिलाफ दायर सभी 49 पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने को तैयार हो गया है. कोर्ट इस मामले की सुनवाई 22 जनवरी को खुली अदालत में करेगा. सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने मंगलवार को कहा कि वह सबरीमाला (Sabrimala temple) में 10 से 50 साल के बीच की उम्र की महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध की मांग करने वाली रिट याचिका पर समीक्षा याचिकाओं को निपटाने के बाद ही सुनवाई करेगा.

गौरतलब है कि अदालत ने 28 सितंबर को भगवान अय्यप्पा मंदिर (Ayappa Mandir) में महिलाओं के प्रवेश पर सभी प्रतिबंधों को रद्द कर दिया था, जिसके बाद ये समीक्षा याचिकाएं दाखिल हुई थीं.

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति रोहिंटन फली नरीमन, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा की पांच न्यायाधीशों वाली पीठ के समक्ष यह समीक्षा याचिका शाम तीन बजे विचार के लिए सूचीबद्ध है.

औैर पढ़ें: जो महिलाएं कभी मस्जिद और चर्च नहीं गई वो सबरीमाला पर खड़ा कर रही हैं विवाद: अल्फांस

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति के. एम. जोसेफ की पीठ ने कहा कि केरल मंदिर में 10 से 50 साल उम्र की महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध की मांग करने वाली चार याचिकाओं पर सुनवाई संविधान पीठ के पिछले फैसले के खिलाफ दाखिल समीक्षा याचिका पर निर्णय के बाद ही होगी.

गोगोई ने कहा कि अगर वे समीक्षा याचिकाओं को खारिज करने का निर्णय लेते हैं तो वह दाखिल चार नई याचिकाओं को अलग से सूचीबद्ध करने पर करेंगे.

और पढ़ें: सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को रोकने वाले 2000 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हालांकि अगर वे समीक्षा याचिकाओं को बरकरार रखने का निर्णय लेते हैं तो चारों रिट याचिकाओं को उनके साथ ही संलग्न कर दिया जाएगा.

(IANS इनपुटस के साथ)