.

अब नहाने धोने के लिए भी डिजीटल पेमैंट, सुलभ शौचालय होगा कैशलेस

अब देश भार में सार्वजनिक शौचालय उपलब्ध कराने वाला सुलभ इंटरनैशनल डिजिटल लेनदेन की सुविधा शुरू करने जा रहा है।

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Dec 2016, 07:14:41 PM (IST)

नई दिल्ली:

कैशलैस की राह पर देश को चलाने के लिए केंद्र सरकार एक और कदम उठाने जा रही है। अब देश भार में सार्वजनिक शौचालय उपलब्ध कराने वाला सुलभ इंटरनैशनल डिजिटल लेनदेन की सुविधा शुरू करने जा रहा है।

इस बात की घोषणा दिल्ली के द्वारका में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सुलभ इंटरनैशनल के मुख्य कार्यालय में की। देशभर के 8500 शौचालयों में अब आप डिजिटल पेमैंट कर पाएंगे। आपको शौचालय में 5 रुपए देने होंगे जबकि नहाने के लिए 10 रुपए।