.

दो कश्मीरी पत्थरबाज़ों जावेद अहमद और कमरान यूसूफ़ को 17 अक्टूबर तक भेजा गया न्यायिक हिरासत में

इससे पहले अदालत ने शानिवार को इन दोनों की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) हिरासत को 19 सितम्बर तक बढ़ा दिया था।

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Sep 2017, 05:57:27 PM (IST)

नई दिल्ली:

कथित तौर पर दो कश्मीरी पत्थरबाज़ों जावेद अहमद और कमरान यूसूफ़ को 17 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मंगलवार को दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने ये फ़ैसला सुनाया।

इससे पहले अदालत ने शानिवार को इन दोनों की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) हिरासत को 19 सितम्बर तक बढ़ा दिया था।

बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान, विशेष न्यायधीश ओ.पी सैनी ने 10 दिनों की हिरासत के खत्म होने के बाद पेश किए गए कुलगाम के जावेद अहमद भट्ट और पुलवामा के कामरान की हिरासत को 19 सितंबर तक आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी को पूछताछ की इजाजत दी।

बता दें कि एनआईए ने 5 सितम्बर को दो कश्मीरी युवकों को कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने के लिए आतंकवादी फंडिंग की निरंतर जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।

एनआईए के एक अधिकारी ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम निवासी जावेद अहमद बट और पुलवामा के कामरान यूसुफ के तौर पर की है।

आतंकवाद रोधी एजेंसी ने 17 अगस्त को कश्मीर के एक प्रमुख व्यापारी जहूर अहमद वटाली को गिरफ्तार किया था।

एजेंसी ने पाकिस्तान व वहां स्थित आतंकवादी समूहों के जरिए आतंकवादी वित्तपोषण को लेकर सात अलगाववादी नेताओं को 24 जुलाई को गिरफ्तार किया था।