.

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर राज्यों का हाल, यूपी में सबसे अधिक रफ्तार 

देश में कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ वैक्सीनेशन (Vaccination) काफी तेज गति से चल रहा है.  पूरे देश में संक्रमण से बचने के लिए जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इससे अब हालात सुधरते हुए नजर आ रहे हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Oct 2021, 09:24:28 AM (IST)

नई दिल्ली:

देश में कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ वैक्सीनेशन (Vaccination) काफी तेज गति से चल रहा है.  पूरे देश में संक्रमण से बचने के लिए जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इससे अब हालात सुधरते हुए नजर आ रहे हैं.  वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए कई राज्यों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इस मामले में यूपी सबसे आगे हैं. वहीं केरल, महाराष्ट्र और गुजरात के साथ अन्य राज्यों में भी वैक्सीनेशन की रफ्तार को तेज करा गया है. वैक्सीन लगाने के मामले में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पहले पायदान पर है.  राज्य में 20 अक्टूबर तक 50 प्रतिशत से अधिक लोगों को कोरोना की पहली डोज लग चुकी है.  वहीं करीब 20 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। यहां पर अब तक 11 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया चुका है. वैक्सीनेशन की बढ़ती रफ्तार के साथ यूपी  में संक्रमण के मामले कम सामने आ रहे हैं.  

रिकवरी रेट करीब 99 फीसदी तक पहुंच चुकी है

उत्तर प्रदेश में अब तक 11.8 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें से 9.2 करोड़ से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जिन्हें वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है. वहीं, 2.6 करोड़ लोगों को दूसरी डोज लगी है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के दैनिक मामले भी काफी कम हो गए हैं. यूपी में कोरोना से रिकवरी रेट करीब 99 फीसदी तक पहुंच चुकी है। यहां पर डेथ रेट 1.3 प्रतिशत है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 17,10,014 तक रहे हैं। वहीं इनमें से करीब 16,86,984 लोग स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या करीब 118 है। अब तक यहां पर 22,897 लोगों की मौत हो चुकी है.   

अन्य राज्यों की बात करें तो दिल्ली में अब तक 79 प्रतिशत से अधिक लोगों को कोरोना की पहली खुराक दी जा चुकी है.  वहीं मामलों की बात करें तो यहां पर 14,39,441 केस सामने आए हैं.  इनमें अब सिर्फ 322 मामले सक्रिय हैं। अब तक राज्य में 25,090 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पर अब तक 1,97,70,761 लोगों को डोज दी जा चुकी है. वहीं महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 65,94,820 मामले आ चुकी हैं। इनमें से 30,408 मामले सक्रिय हैं.  यहां पर अब तक 1,39,865 लोगों की मौत हो चुकी है.  अब तक 9,23,34,244 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. 

सक्रिय मामले  5,654 तक

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 20,61,287 मामले सामने आए हैं.  इनमें से सक्रिय मामले  5,654 तक हैं। वहीं मरने वाले 14,317 तक हैं.  यहां पर वैक्सीन की पहली डोज 4,77,28,693 लोगों को दी जा चुकी है.  केरल में अब तक 48,68,640 कोरोना मामले के सामने आए हैं.  यहां पर 80,857 सक्रिय मामले हैं। महामारी से मरने वालों की सख्या 27,002 तक पहुंच चुकी है। वहीं अब तक  3,74,80,054 लोगों को वैक्सीनेशन दी जा चुकी है. पंजाब में कोरोना के अब तक 6,02,081 मामले सामने आए, जिसमें से 216 मामले सक्रिय हैं.  वहीं 216 सक्रिय मामले हैं.  यहां पर 2,14,35,538 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है.