.

जम्मू-कश्मीर: राज्य प्रशासनिक परिषद का फैसला, अक्टूबर में चार चरणों में होंगे नगर निकाय चुनाव

जम्मू-कश्मीर की राज्य प्रशासनिक परिषद (एसएसी) ने अक्टूबर में निगम चुनाव करवाने का फैसला किया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
31 Aug 2018, 11:18:18 PM (IST)

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर की राज्य प्रशासनिक परिषद (एसएसी) ने अक्टूबर में नगर निगम चुनाव करवाने का फैसला किया है। 1 और 5 अक्टूबर, 2018 के बीच मतदान तिथियों के साथ चार चरणों में यह चुनाव होंगे। राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में परिषद की बैठक हुई। इसके बाद नवम्बर 8 और दिसम्बर के बीच आठ चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि अलग-अलग पहलुओं और आवासीय एवं शहरी विकास, ग्रामीण विकास और पंचायती राज एवं गृह विभागों से मिले जवाब पर विचार-विमर्श के बाद एसएसी ने जम्मू कश्मीर में नगर निकाय और पंचायत चुनावों के लिए औपचारिक प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया।

और पढ़ें: J&K: आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में शामिल पुलिसकर्मियों के परिजनों को सुरक्षा देगी सरकार

घाटी में मौजूदा हालात की बात करें तो, अलगाववादियों द्वारा अनुच्छेद 35ए के समर्थन में बुलाए गए बंद से कश्मीर घाटी में जनजीवन प्रभावित हुआ। संविधान का अनुच्छेद 35ए जम्मू-कश्मीर को राज्यों के स्थायी निवासियों और उनके विशेष अधिकारों को परिभाषित करने की शक्ति प्रदान करता है। इसे सुप्रीम कोर्ट में याचिकाओं के एक समूह के जरिए चुनौती दी गई है, इस पर तीन न्यायाधीशों की पीठ शुक्रवार को सुनवाई कर रही है।