.

मोदी सरकार में एक बार फिर बढ़ा स्मृति ईरानी का कद, मिला सूचना प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार

स्मृति ईरानी को वेंकैया नायडू की जगह सूचना प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीँ शहरी विकास मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार नरेंद्र सिंह तोमर को सौंपा गया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Jul 2017, 02:12:14 PM (IST)

नई दिल्ली:

उप-राष्ट्रपति पद के लिए वेंकैया नायडू के चयन के बाद अब उनकी जगह सूचना प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी संभालेंगी। जबकि शहरी विकास मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार नरेंद्र सिंह तोमर को सौंपा गया है।

फिलहाल कपड़ा मंत्रालय संभाल रही स्मृति इरानी मोदी सरकार ने पहले मानव संसाधन विकास मंत्री भी रह चुकी है। वैंकेया नायडू के आईबी मिनिस्टरी छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है और उन्हें सूचना प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

गौरतलब है कि वेंकैया नायडू एनडीए की तरफ से उप-राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए हैं और मंगलवार संसद में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी और लाल कृष्ण आडवाणी की मौजूदगी में नामांकन दाखिल कर दिया है।

इससे पहले प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नायडू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था।