.

स्मृति ईरानी ने अपने आलोचकों को ऐसे दिया जवाब, फोटो शेयर कर कही यह बात

स्मृति ईरानी ने आलोचकों को अपने ही अंदाज में जवाब दिया है. गुरुवरा को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है.

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Oct 2018, 05:21:22 PM (IST)

नई दिल्ली:

सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के संबंध में बयान देकर विवादों में आईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आलोचकों को अपने ही अंदाज में जवाब दिया है. गुरुवरा को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है. इस फोटो में स्मृति के मुंह पर एक पटी बंधी है. यह फोटो उनकी टीवी सीरियल में अभिनय के दौरान की है. फोटो का कैप्शन था- 'हम बोलेगा तो बोलेगा कि बोलता है  😂🤔🤦‍♀️'

दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सबरीमाला मंदिर पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि मुझे पूजा करने के अधिकार है, अपवित्र करने का नहीं. साथ ही कहा कि वह अपने पीरियड ब्लड से मंदिर को अपवित्र करना नहीं चाहेंगी. कार्यक्रम में स्मृति ईरानी ने कहा कि, ' पूजा करना मेरा अधिकार है, लेकिन अपवित्र करना नहीं. मैं एक कैबिनेट मंत्री होने के नाते सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नहीं बोल सकती हूं. पर यह एक साफ कॉमनसेंस की बात है कि क्या आप पीरियड ब्लड से सने सैनटरी पैड को लेकर अपने दोस्त के घर जाएंगी?'

और पढ़ें: सबरीमाला पर बोलीं स्मृति ईरानी, क्या खून से सना सैनेटरी पैड ले जाएंगी मंदिर

गौरतलब है कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद महिलाएं वहं प्रवेश नहीं कर पाईं. कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने महिलाओं को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया. इस दौरान हिंसा की भी घटनाएं हुईं, जिसमें सैकड़ों लोग घायल हुए. 22 अक्टूबर को मंदिर के द्वार दर्शन के लिए बंद कर दिये गये हैं.