.

स्मॉग में न करें भूलकर ये गलतियां, ऐसे करें बचाव

स्मॉग का बुरा असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है, लेकिन इससे बचने के भी कई तरीके हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
09 Nov 2017, 01:23:35 PM (IST)

नई दिल्ली:

दिल्ली और एनसीआर समेत आसपास के राज्य में तीन दिन से घना कोहरा छाया हुआ है। यह धुंध 'स्मॉग' है, जो स्मोक और फॉग से मिलकर बना है। खतरनाक गैसों और कोहरे से मिलकर स्मॉग बनता है। इसका बुरा असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है, लेकिन इससे बचने के भी कई तरीके हैं...

तीन दिन से जारी है कोहरे का प्रकोप

दिल्ली और एनसीआर में गुरुवार को तीसरे दिन भी घने कोहरा का प्रकोप जारी है। इसके साथ ही प्रदूषण का लेवल भी लगातार ख़तरनाक स्तर पर बना हुआ है।

स्मॉग से हो सकती हैं कई बीमारियां

कोहरे की वजह से रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है।

स्मॉग से लोग हैं परेशान

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की हवा भी जहरीली पाई गई है।

तीन दिन से जारी है कोहरे का प्रकोप

दिल्ली के नागरिक भी प्रदूषण के बढ़ते स्तर और स्वास्थ्य पर उससे होने वाले प्रतिकूल प्रभाव को लेकर परेशान हैं।

दिल्ली में छाया है स्मॉग

दिल्ली में स्मॉग की वजह से स्कूलों को बंद कर दिया गया है। दिल्ली के साथ-साथ पंजाब सरकार ने भी निर्देश जारी कर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की 11 नवंबर तक छुट्टी घोषित कर दी है।