.

बंगाल: विपक्षी दलों के गठबंधन पर शिवराज का तंज, बाराती आ गए लेकिन दूल्हे का पता ही नहीं

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल में रैली को संबोधित किया.

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Feb 2019, 10:09:27 PM (IST)

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पश्चिम बंगाल में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने मिदनापुर में अपने भाषण की शुरुआत बांग्ला भाषा से की. इस दौरान शिवराज चौहान ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी को रोके जाने के प्रयास पर ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा, 'इन दिनों ममता सरकार सरकार चलाने के बजाए सब कर रही हैं. अमित शाह का हेलीकाप्टर न उतर जाए, प्रधानमंत्री जी की सभा न हो जाये, योगी जी की सभा न हो जाये, शिवराज का हेलीकॉप्टर न उतर जाए इस चिंता में ममता दीदी दुबली हो रही है.'

शारदा चिट फंड घोटाले पर घेरा

शारदा चिट फंड घोटाले में पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का बचाव करने पर शिवराज सिंह ने ममता बनर्जी को घेरा. उन्होंने कहा, 'ममता जी, बंगाल ही नहीं बल्कि पूरा देश जानना चाहता है कि आप राजीव कुमार को क्यों बचना चाहती हैं? वह धरने पर बैठती है , नींद खो जाती है. हमें जवाब चाहिए. क्या कभी कोई आईपीएस अधिकारी धरने पर बैठा है क्या?'

गठबंधन पर तंज

जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर तंज कसा. उन्होंने कहा, 'हमारी सेना का सेनापति तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, लेकिन आपका नेता कौन है, यह तो बता दीजिये दीदी. बारात शुरू हो गई, बाराती आ गए लेकिन दूल्हे का पता ही नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और बीजेपी के प्रति लोगों का समर्थन देखकर सभी इकट्ठे हो गए और महागठबंधन बनाकर तरह-तरह का प्रलोभन जनता को देने लगे.'

बंगाल में तानाशाही: शिवराज सिंह चौहान

शिवराज ने कहा, 'ममता बनर्जी तुष्टीकरण की नीति पर चल रही हैं. बाहरी लोगों को तो खुले हाथों से यहां बुला रही हैं लेकिन अपने लोगों के साथ अन्याय कर रही हैं. बंगाल में इस तानाशाही को बंद करने का समय आ गया है. फिर पूरे विश्वास से कहना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी 2019 में फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे. आपसे वादा करता हूं कि मध्यप्रदेश की 29 में से 29 सीटें जिताकर इस सपने को हम सब साकार करेंगे.'

रैली को संबोधित करने के बाद शिवराज सिंह चौहान खाने के लिए एक स्थान पर रुके जहां उन्होंने आम जनता से बातचीत की. इस दौरान लोग मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम के साथ सेल्फी खींचते हुए नज़र आये.

West Bengal: Former Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan halts at an eatery in Kolaghat after his rally and interacts with public. pic.twitter.com/z5WPJFmZcl

— ANI (@ANI) February 6, 2019

और पढ़ें: राम मंदिर पर अमित शाह की विपक्ष को चुनौती, कहा- हिम्मत है तो अपना एजेंडा साफ करें 

बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं दी गई थी. बीजेपी के उपाध्यक्ष चौहान को मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर में और पश्चिमी मिदनापुर जिले के खड़गपुर मे रैली को संबोधित करना था. वह कोलकाता हवाईअड्डे से सड़क मार्ग से रैली में पहुंचे. इससे पहले ममता सरकार ने इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अन्य नेताओं के हेलीकॉप्टर को बंगाल में उतरने की इजाजत नहीं दी थी.