.

मुसलमानों से बीजेपी की बढ़ती दूरी के लिए RSS जिम्मेदार: शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद

शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने भड़काऊ बयान देने वालों नेताओं की आलोचना करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से मुसलमानों की बढ़ रही दूरी के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को जिम्मेदार ठहराया।

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Jul 2018, 08:33:51 AM (IST)

नई दिल्ली:

शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने भड़काऊ बयान देने वालों नेताओं की आलोचना करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से मुसलमानों की बढ़ रही दूरी के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को जिम्मेदार ठहराया।

कल्बे ने कहा,' राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की राजनीति के कारण ही मुसलमान बीजेपी से दूर हो रहे हैं।'

शुक्रवार को आसिफी मस्जिद में नमाज से पहले जव्वाद ने कहा, 'सुना है कि आरएसएस ने राष्ट्रीय मुस्लिम मंच नामक कोई मोर्चा बनाया है, जिसमें उन्होंने कुई बेईमान मुसलमानों को शामिल कर लिया है, जिससे दूरी कम होने के बजाय बढ़ रही है।'

उन्होंने कहा कि जिस तरह आजम खां के चलते समाजवादी पार्टी (एसपी) से मुसलमान दूर हुए, उसी तरह राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के चलते शिया व सुन्नी दोनों बीजेपी से दूर हो रहे हैं।

और पढ़ें: बिहार: 7 महीने से प्रिंसिपल समेत 18 लोग कर रहे थे गैंगरेप, 4 गिरफ्तार

जव्वाद ने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के लोग शामिल बेईमान लोगों को निजी लाभ पहुंच रहे है, लेकिन इससे बीजेपी का नुकसान हो रहा है।

मौलाना जव्वाद ने कहा कि अगर बीजेपी वाकई में मुसलमानों का साथ चाहती है तो उसे अपने उन नेताओं पर नकेल कसनी होगी जो धर्म के ठेकेदार बने बैठे हैं और आए दिन भड़काऊ बयान देते हैं।

बीजेपी ऐसे लोगों को पार्टी में शामिल करना चाहिए जिनका लोगों और समाज के बीच सम्मान हो।

और पढ़ें: यूपी: महिला ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर कि आत्मदाह की कोशिश