.

शरद यादव ने नीतीश के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- 11 करोड़ लोगों का विश्वास टूटा

नाराज चल रहे शरद अपनी तीन दिवसीय कार्यक्रम में बिहार के सात जिलों में करीब 25 जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे। इस दौरान वह जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का नब्ज टटोलने की कोशिश करेंगे।

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Aug 2017, 02:00:14 PM (IST)

नई दिल्ली:

बिहार में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन से नाराज चल रहे शरद यादव अब खुलकर नीतीश कुमार के खिलाफ आ गए हैं। नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर शरद यादव ने कहा कि गठबंधन टूटने से 11 करोड़ लोगों का भरोसा टूटा है।

शरद यादव गुरुवार से बिहार में शुरू कर रहे संवाद कार्यक्रम के दौरान पटना में यह बातें कही। शरद के मुताबिक, 'गठबंधन हमने पांच साल के लिए किया था, 11 करोड़ लोगों का विश्वास टूटा है। मैं अपनी यात्रा करूंगा और लोगों से बात करूंगा।'

नाराज चल रहे शरद अपनी तीन दिवसीय कार्यक्रम में बिहार के सात जिलों में करीब 25 जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे। इस दौरान वह जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का नब्ज टटोलने की कोशिश करेंगे।

दूसरी ओर जेडीयू ने शरह के इस कार्यक्रम से अपनी दूसरी बना ली है। पार्टी नेताओं को शरद के इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की हिदायत दी गई है। इस बीच ऐसी खबरें भी हैं कि शरद जेडीयू से अलग होकर अपनी पार्टी बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: लालू के साथ आए अखिलेश यादव, पटना की रैली में होंगे शामिल