.

जेल में बंद शशिकला अधिकारियों को घूस देकर ले रही हैं खास सुविधाएं

एआईएडीएमके के नेता वीके शशिकला को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। इस बात की जानकारी एक एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

News Nation Bureau
| Edited By :
13 Jul 2017, 04:33:02 PM (IST)

नई दिल्ली:

एआईएडीएमके के नेता वीके शशिकला को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। इस बात की जानकारी एक एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। अधिकारी ने आरोप लगाया है कि इसके लिए रिश्वत दी गई है।

डीआईजी रूपा ने एक रिपोर्ट में कहा है कि शशिकला को खास सुविधाएं मिल रही हैं। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि खाना बनाने के लिए विशेष रसोई की भी व्यवस्था की गई है।

डीआईजी रूपा ने जेल के डीजीपी एचएसएन राव को लिखे एक पत्र में इस बात का जिक्र किया है। खबरों की माने तो पत्र में बताया गया है कि शशिकला ने अधिकारियों को रिश्वत के तौर पर दो करोड़ रुपए दिए हैं।

मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक पत्र में यह भी कहा गया है कि इस कार्य में डीजीपी भी शामिल है। उन्होंने कहा है कि डीजीपी कई कार्यों में हस्तक्षेप भी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले मामले में दर्ज PIL, केंद्र सरकार ले यात्रा की ज़िम्मेदारी

इस मामले को लेकर एचएसएन राव ने कहा कि उन्हें इस तरह के किसी भी आरोपों को लेकर कोई भी जानकारी नहीं है और अभी तक इस तरह का कोई भी पत्र उनके पास नहीं पहुंचा है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें