.

कर्नाटक हाईकोर्ट के सीनियर जज जस्टिस पटेल ने दिया इस्तीफा, इशरत जहां केस में दिया था CBI जांच का आदेश

जस्टिस पटेल उस समय चर्चा में तब आए थे जब उन्होंने गुजरात में हुए फर्जी एनकाउंटर में मारे गए इशरत जहां केस में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Sep 2017, 07:41:18 PM (IST)

highlights

  • इशरत जहां केस में CBI जांच का आदेश देने वाले जज ने दिया इस्तीफा
  • कर्नाटक हाईकोर्ट में कार्यकारी तौर निभा रहे थे चीफ जस्टिस की भूमिका

नई दिल्ली:

कर्नाटक हाईकोर्ट के सीनियर जज जस्टिस जयंत एम पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जस्टिस पटेल का ट्रांसफर इलाहाबाद हाई कोर्ट में कर दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने ऐसा कदम उठाया।

जस्टिस पटेल उस समय चर्चा में तब आए थे जब उन्होंने गुजरात में हुए फर्जी एनकाउंटर में मारे गए इशरत जहां केस में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।

उनके इस्तीफे की बात कर्नाटक हाईकोर्ट ने कंफर्म किया है। बता दें कि जजों का ट्रासंफर पोस्टिंग कॉलेजियम करता है।

जस्टिस पटेल फिलहाल कार्यकारी तौर पर कर्नाटक हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के पद पर थे। जस्टिस एसके मुखर्जी के रिटायर होने के बाद उन्हें कार्यकारी तौर पर इस पद के लिए काम कर रहे थे।

इसे भी पढ़ेंः PM मोदी के दखल के बाद योगी सरकार ने दिए न्यायिक जांच के आदेश

जस्टिस पटेल साल 2016 में कर्नाटक हाईकोर्ट के जज बने थे। इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर अगस्त 2015 से लेकर फरवरी 2016 तक कार्यभार संभाल चुके हैं।

उनके ट्रांसफर को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट के एक सीनियर वकील ने कहा, 'जिस तरह से उनके साथ बर्ताव किया जा रहा था इसके लिए उनके पास इस्तीफे के अलावा कोई उपाय नहीं था।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें