.

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने श्रीनगर में फिदायीन हमले की जताई आशंका, जारी किया अलर्ट

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने राजधानी श्रीनगर में अगले दो-तीन दिनों में बड़े आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Jun 2018, 10:22:38 AM (IST)

highlights

  • श्रीनगर में अगले दो-तीन दिनों में बड़े आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी
  • सुरक्षा एजेंसी ने सीमा पार से इलाके में कुछ आतंकियों के घुसपैठ की पुष्टि की
  • रमजान के 17वें दिन यानी 2 जून को को जंग-ए-बदर के अवसर पर हमले की आशंका

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने राजधानी श्रीनगर में अगले दो-तीन दिनों में बड़े आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है।

सुरक्षा बलों के अनुसार, श्रीनगर में फिदायीन हमले और हिट एंड रन अटैक की प्रबल आशंका है। सुरक्षा बलों और उनके संबंधित ठिकानों और कैंपों में आतंकी हमले को अंजाम दिया जा सकता है।

सुरक्षा एजेंसी ने सीमा पार से इलाके में कुछ आतंकियों के घुसपैठ की पुष्टि की है जिसके बाद यह अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के बाद इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।

श्रीनगर और आस-पास के इलाकों के सभी होटल और गेस्ट हाउस में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की मौजूदगी को लेकर जांच की जा रही है।

अलर्ट को लेकर राज्य के सभी प्रवेश बिंदुओं पर भी गहन जांच की जा रही है। रमजान के 17वें दिन यानी 2 जून को को जंग-ए-बदर के अवसर पर हमले की आशंका है।

पिछले कुछ दिनों से घाटी में आतंकी गतिविधियां लगातार जारी हैं और सेना के कैंप से लेकर चेक पोस्ट पर हमला किया जा रहा है।

इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकिों ने सेना के पैट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया था। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को ढेर कर दिया था।

बीते बुधवार को पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) और पुलिस के संयुक्त चेक पोस्ट पर ग्रेनेड से हमला किया था।

वहीं रविवार को भी पुलवामा में आर्मी कैंप पर आतंकियों का हमला हुआ था जिसमें एक जवान शहीद हुआ था और एक नागरिक की भी मौत हो गई थी।

और पढ़ें: उप-चुनाव में BJP को सिर्फ दो सीटों पर जीत, विपक्ष ने 11 पर मारी बाजी