.

दिल्ली-NCR में ख़तरनाक प्रदूषण, 5वीं तक के सभी स्कूल आज बंद

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण और खतरनाक स्मॉग के कारण केजरीवाल सरकार ने 5वीं तक के स्कूलों को बुधवार को बंद करने के आदेश दिए हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
08 Nov 2017, 07:31:15 AM (IST)

नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता प्रदूषण चिंता का सबब बना हुआ है। इस खतरनाक स्मॉग के चलते दिल्ली के 5वीं कक्षा तक से सभी स्कूल आज बंद है।  

मंगलवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर एक बैठक की जिसके बाद बुधवार को स्कूल बंद रखने के आदेश जारी कर दिए थे। 

उप-मुख्यमंत्री ने दिल्ली के लोगों से पत्ते, लकड़ी या अन्य चीजों को न जलाने की भी अपील की है क्योंकि इससे हवा प्रदूषित होती है।

यहीं नहीं, दिल्ली के स्कूलों को एडवाइजरी भी जारी की गई है कि खराब होते हालात को देखते हुए बच्चों की मॉर्निंग असेंबली और बाहर की गतिविधियां बंद कर दी जाएं।

प्राइमरी स्कूलों की छुट्टी पर दिल्ली सरकार ने फिलहाल बुधवार के लिए आदेश दिया है और कहा है कि जरूरत पड़ने पर बुधवार के बाद भी स्कूल को बंद रखा जा सकता है।

और पढ़ेंः दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने मेट्रो किराया घटाने और ईंट भट्ठे को बंद करने का दिया आदेश