.

रद्द हो सकता है एयरसेल का 2जी लाइसेंस

सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि यदि मैक्सिस के मालिक अनंत कृष्णन और निदेशक राल्फ मार्शल अदालत में पेश नहीं होते है एयरसेल को दिया गया 2जी लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

06 Jan 2017, 02:23:18 PM (IST)

highlights

  • एयरसेल-मैक्सिस पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट
  • कोर्ट ने कहा कि अगर मैक्सिस के मालिक कोर्ट में पेश नहीं हुए तो रद्द हो सकता है एयरसेल का लाइसेंस

New Delhi:

सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि यदि मैक्सिस के मालिक अनंत कृष्णन और निदेशक राल्फ मार्शल अदालत में पेश नहीं होते है एयरसेल को दिया गया 2जी लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। 

अनंत कृष्णन की एयरसेल में बहुलांश हिस्सेदारी रखते हैं। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जे एस खेहर की अध्यक्षता वाली पीठ ने एयरसेल को आवंटित 2जी स्पेक्ट्रम को किसी अन्य कंपनी को भी स्थानांतरित करने पर रोक लगा दी।