.

इस साल एसबीआई एटीएम कार्ड बदलवाने होंगे जरूरी, जानें वजह

एसबीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी कि वे ग्राहक जिनके पास पुराने मैजिस्ट्रिप डेबिट कार्ड हैं, उन्हें जल्द बदलवाना होगा

News Nation Bureau
| Edited By :
13 Aug 2018, 01:35:36 PM (IST)

नई दिल्ली:

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(एसबीआई) के ग्राहकों को जल्द ही अपने मैजिस्ट्रिप डेबिट कार्ड बदलवाने होंगे। एसबीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी कि वे ग्राहक जिनके पास पुराने मैजिस्ट्रिप डेबिट कार्ड हैं, उन्हें जल्द बदलवाना होगा।

एसबीआई ने बताया कि पुराने कार्ड के बदले ग्राहकों को ईएमवी चिप वाले डेबिट कार्ड लेने होगा। इसके लिए साल 2018 की डेडलाइन रखी गई है। इसका मतलब कार्ड बदलवाने के लिए ग्राहकों के पास केवल इस साल के आखिर तक का समय है। बता दें कि एसबीआई ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर ग्राहकों ने तय डेडलाइन में अपना एटीएम नहीं बदलवाया तो वह साल खत्म होने के बाद वह कार्ड से ट्रांचेक्शन नहीं कर पाएंगे।

और पढ़ें- UIDAI जल्द बताएगा कहां शेयर करें अपना आधार नंबर

साथ ही एसबीआई ने बताया कि कार्ड बदलवाने की पूरी प्रक्रिया एकदम आसान और सेफ है। इसके अलावा ग्राहकों से इस पूरी प्रक्रिया में कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा।

ग्राहक पूरी जानकारी इस लिंक पर क्लिक करके पा सकते हैं....