.

अमरनाथ यात्रा : सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे चप्पे पर रहेगी तीसरे आंख की नजर

अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरे को देखते हुए इस साल सेटेलाइट ट्रैकिंग सिस्टम इस्तेमाल किया जा रहा है।

News Nation Bureau
| Edited By :
28 Jun 2017, 10:28:58 PM (IST)

नई दिल्ली:

अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरे को देखते हुए इस साल सेटेलाइट ट्रैकिंग सिस्टम इस्तेमाल किया जा रहा है। यात्रियों के सुरक्षा के लिए बुलेट प्रूफ टेंट के भी इंतजाम किए गए हैं।आपको बता दे कश्मीर में सालाना होने वाली अमरनाथ यात्रा गुरुवार से शुरू हो रही है। वहीं, खुफिया रिपोर्ट ने इस यात्रा पर आतंकवादी हमले की चेतावनी दी है।

हर कैम्प में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने मीडिया से कहा है कि 'यह यात्रा हिंदुस्तान की मिलीजुली तहजीब की प्रतीक है क्योंकि यात्री हिंदू होते हैं और मेजबानी दूसरे समुदाय के लोग करते हैं।'

ये भी पढें: आजम खान का विवादित बयान, सेना पर लगाया रेप का आरोप

आपको बता दे कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल सुरक्षा बलों की 115 कम्पनियां यात्रा के लिए तैनात की थीं।

ये भी पढ़ें: ममता बोलीं, जीएसटी पर आयोजित संसद के कार्यक्रम में नहीं शामिल होगी टीएमसी