.

सानिया मिर्जा को सर्विस टैक्स विभाग का नोटिस, भरना पड़ सकता है 20 लाख का जुर्माना

नोटिस में कहा गया है कि 16 फरवरी को सानिया या उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति कार्यालय में उपस्थित हों।

News Nation Bureau
| Edited By :
09 Feb 2017, 02:20:47 PM (IST)

नई दिल्ली:

इनकम टैक्स विभाग ने सानिया मिर्जा को नोटिस जारी किया है। कथित तौर पर सर्विस टैक्स का भुगतान नहीं किए जाने के कारण विभाग ने सानिया मिर्जा को नोटिस भेजा है।

इनकम टैक्स विभाग के चीफ कमिश्नर ऑफिस ने छह फरवरी को टेनिस स्टार को समन जारी किया। इस नोटिस में कहा गया है कि 16 फरवरी को सानिया या उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति कार्यालय में उपस्थित हों।

नोटिस में कहा गया है, 'वित्त कानून, 1994 के प्रावधानों और वहां बनाए गए नियमों के संबंध में सर्विस टैक्स के गैर भुगतान या बहाना को लेकर आपके खिलाफ जांच के संबंध में पूछताछ की जानी है। मेरे पास यह विश्वास करने का कारण है कि आपके पास इस जांच से जुड़े तथ्य या और दस्तावेज हैं।'