.

भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन रुकी, ट्रैक ठीक होने का है इंतज़ार

रेल मंत्रालय ने पाकिस्तान को सूचना दी है कि कुछ आंतरिक मामलों की वजह से ट्रैक में खराबी आई है, जिसे ठीक करने में थोड़ा समय लग सकता है।

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Sep 2016, 11:58:52 PM (IST)

नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली और पाकिस्तान को जोड़ने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन को फिलहाल रोक दिया गया है। भारतीय रेल मंत्रालय ने इस बात की सूचना देते हुए पाकिस्तान को बताया है कि ट्रेन के चलने में अभी देरी हो सकती है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रेल मंत्रालय ने पाकिस्तान को सूचना दी है कि कुछ आंतरिक मामलों की वजह से ट्रैक में खराबी आई है, जिसे ठीक करने में थोड़ा समय लग सकता है। हालांकि भारत ने यह भी आश्वस्त किया है कि ट्रैक ठीक होते ही ट्रेन का परिचालन शुरु कर दिया जायेगा।

बताया जा रहा है कि मजदूरों से जुड़े मामलों की वजह से रेलवे ट्रैक पर समस्या आई है। ट्रैक ठीक होते ही ट्रेन को रवाना किया जाएगा। भारतीय रेलवे ने पाकिस्तान रेलवे को इस बात की सूचना दी है। सूत्रों ने कहा कि दोनों देशों के बीच बढ़ी कड़वाहट का असर फिलहाल ट्रेन की आवाजाही पर नहीं होगा।