.

अब भी बनी हुई है खटास, शिवपाल बोले संगठन सरकार से बड़ा है

अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि अखिलेश की समाजवादी रथ यात्रा में मुलायम और शिवपाल शामिल होंगे कि नहीं।

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Nov 2016, 06:16:42 PM (IST)

नई दिल्ली:

सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के हस्तक्षेप के बाद भले ही अखिलेश और शिवपाल खेमा अभी चुप है लेकिन तंज करने का मौक़ा नहीं छोड़ रहे। अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि अखिलेश की समाजवादी रथ यात्रा में मुलायम और शिवपाल शामिल होंगे कि नहीं। वहीँ एक अखबार से बातचीत में शिवपाल ने कहा है कि वह अभी रजत जयंती की तैयारियों में जुटे हैं। यह कहना भी नहीं भूले कि संगठन सरकार से बड़ा है।

समाजवादी रथ यात्रा गुरुवार से शुरू होगी, वहीँ रजत जयंती समारोह शनिवार को है। इससे पहले शिवपाल ने कहा था कि अगर अखिलेश उन्हें बुलाएंगे तो वो रथयात्रा में ज़रूर शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: 5 करोड़ रुपये के रथ पर सवार, अखिलेश करेंगे चुनाव प्रचार

समाजवादी पार्टी की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर जनेश्वर मिश्र पार्क में रजत जयंती कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें अन्य दलों के नेता भी शामिल होंगे। इसके महज़ दो दिन पहले रथयात्रा के मार्फ़त अखिलेश का शक्तिप्रदर्शन यह साबित करने की कोशिश है कि प्रदेश में उनका कद भी अब छोटा नहीं रहा।