.

अनुच्छेद 370 को लेकर BJP ने जो कदम उठाया वो संवैधानिक रूप से प्रश्न खड़ा करता है: सलमान खुर्शीद

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कई कांग्रेस नेता मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं. पी चिंदबरम और दिग्विजय सिंह के बाद सलमान खुर्शीद ने मोदी सरकार पर सवाल उठाया है.

12 Aug 2019, 08:55:35 PM (IST)

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कई कांग्रेस नेता मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं. पी चिंदबरम और दिग्विजय सिंह के बाद सलमान खुर्शीद ने मोदी सरकार पर सवाल उठाया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, 'बीजेपी ने धारा 370 को हटाने का फैसला लिया, अगर उनके पास जम्मू-कश्मीर को भारत से और ज्यादा मजबूती के साथ जोड़ने के लिए धारा 370 से अच्छा कुछ है तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी। उन्होंने जिस तरीके से धारा 370 को हटाया, वह संवैधानिक सवाल खड़े करता है.'

सलमान खुर्शीद ने आगे कहा, 'जब तक आपके पास पहले से बेहतर और पर्याप्त विकल्प नहीं है तब तक ये राजनीतिक रूप से निश्चित तौर पर बुद्धिमानी नहीं है. हम सबका मानना है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमने इसे प्रस्ताव को मजबूत किया है. लेकिन हमें नहीं लगता है कि BJP ने ऐसा दर्शाने वाला कोई काम किया है.'

इसे भी पढ़ें:कंगाल पाकिस्तान की बौखलाहट जारी, पूर्व हाई कमिश्नर बासित ने भारत को दी युद्ध की धमकी

बता दें कि आज यानी सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिंदबरम अनुच्छेद 370 को लेकर कहा कि बीजेपी इस अनुच्छेद को कभी नहीं हटाती अगर कश्मीर एक हिंदू बहुल राज्य होता और सिर्फ़ मुसलिम बहुल होने के कारण बीजेपी ने यह क़दम उठाया. जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है और इसमें कोई शक नहीं है. अगर कोई शक है तो वह सिर्फ़ बीजेपी को लेकर है. जो लोग 72 सालों का इतिहास नहीं जानते, उन्होंने 370 को हटाने का फ़ैसला ताक़त के दम पर किया.