.

सलमान खान पर आर्म्स एक्ट मामले में जोधपुर कोर्ट आज को सुनाएगा फैसला

सलमान के खिलाफ हिरण शिकार के आरोप लगे थे। उसी मामले में आर्म्स एक्ट के तहत अवैध रूप से हथियार रखने का भी मामला दर्ज हुआ था।

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Jan 2017, 07:48:31 AM (IST)

नई दिल्ली:

अभिनेता सलमान खान के खिलाफ काले हिरण के शिकार मामले में फैसले के वक्त आज जोधपुर कोर्ट में खुद सलमान मौजूद रहेंगे।

उसी मामले में आर्म्स एक्ट के तहत अवैध रूप से हथियार रखने का भी मामला दर्ज हुआ था। आज यानि बुधवार को जोधपुर कोर्ट इस मामले में भी अपना फैसला सुनाएगा।

अब तक कोर्ट में सलमान खान के वकीलों ने कोर्ट में मजबूती से सलमान खान का पक्ष रखा है। सलमान खान की तरफ से हस्तीमल सारस्वत केस लड़ रहे हैं।

अक्टूबर 1998 में जोधपुर में अपनी फिल्म की शूटिंग करने के दौरान सलमान खान पर तीन अलग-अलग जगहों पर काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी।

इसके बाद शिकार में इस्तेमाल किए गए हथियार की बात उठी और उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में भी मामला दर्ज हुआ था। जांच में सामने आया कि सलमान खान को एक ही लाइसेंस पर एक रायफल और पिस्टल जारी किए गए थे और इस लाइसेंस की अवधि 22 सितम्बर 1998 को समाप्त हो चुकी थी। जिसके बाद उनके खिलाफ अवैध तरीके से हथियार रख उनसे शिकार करने का मामला दर्ज हुआ था।