.

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से पहले लखनऊ की सड़कों पर भगवा रंग, सरकारी होर्डिंग्स का भी बदला चोला

शपथ ग्रहण से ठीक पहले सरकारी इमारतों और सड़कों के किनारें नरेंद्र मोदी और योदी आदित्यनाथ की बड़ी-बड़ी होर्गिंग्स लगाई गई है।

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Mar 2017, 01:45:32 PM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में योगी 'राज' के शुरू होने के साथ ही असर भी दिखने लगा है। लखनऊ की सड़कों पर अब 'समाजवादी लाल' के बाद भगवा रंग छाने लगा है।

शपथ ग्रहण से ठीक पहले सरकारी इमारतों और सड़कों के किनारें नरेंद्र मोदी और योदी आदित्यनाथ की बड़ी-बड़ी होर्गिंग्स लगाई गई है। बता दें कि योगी आदित्यनाथ के सीएम पद के शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी हिस्सा लेंगे।

शपथग्रहण समारोह लखनऊ के स्मृति उपवन पार्क में दोपहर 2.15 बजे शुरू होगा। उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी है।

इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। करीब 15 साल बाद यूपी की सत्ता में बीजेपी की वापसी हुई है।

यह भी पढ़ें: शपथ लेने से पहले योगी आदित्यनाथ बोले, 'बर्दाश्त नहीं करूंगा उत्सवों के नाम पर हुड़दंग'