.

RSS की जहरीली विचारधारा का विरोध पीएम मोदी या भागवत का नहीं: मल्लिकार्जुन खड़गे

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर एक बार फिर निशाना साधा है और देश में जहीरीली राजनीति करने का आरोप लगाया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Aug 2018, 08:05:25 AM (IST)

नई दिल्ली:

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर एक बार फिर निशाना साधा है और देश में जहीरीली राजनीति करने का आरोप लगाया है। खड़गे ने हमला बोलते हुए कहा, हम किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं है लेकिन हमारी लड़ाई एक विचारधारा से है और इसे आगे भी जारी रखेंगे। खड़गे ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार आरएसएस के जहरीली विचारधारा को अपना रही है और उसे लागू कर रही है।

खड़गे ने कहा, बीजेपी आरएसएस की विचारधारा को अपनी रही है और पीएम मोदी इस लागू कर रहे हैं।

और पढ़ें : लोकतंत्र का अपहरण कर कारपोरेट व्यवस्था लागू करना चाहती है बीजेपी: अखिलेश

उन्होंने कहा, हम जानते हैं हमारी लड़ाई ऐसी विचारधारा के खिलाफ है जो इस देश के लिए जहर है। अगर कोई यह कहता है कि वह चखकर देखना चाहता है कि यह जहर है कि नहीं तो अंजाम सबको पता है। 

और पढ़ें: मोदी सरकार GSPC को दिवालिया घोषित होने से बचा रही है : जयराम रमेश

हालांकि खड़गे ने कहा है कि कांग्रेस पीएम मोदी या संघ प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ नहीं है।