.

भागवत के बीजेपी की आलोचना वाली खबरों को RSS ने किया खारिज

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बजेपी की आलोचना किए जाने की खबर को खारिज कर दिया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
04 May 2018, 11:40:18 PM (IST)

highlights

  • आरएसएस ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बजेपी की आलोचना किए जाने की खबर को खारिज कर दिया है
  • मीडिया में आई खबरों के मुताबिक भागवत ने दलितों तक पहुंच बनाने वाले कार्यक्रम को लेकर बीजेपी की आलोचना की थी

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बजेपी की आलोचना किए जाने की खबर को खारिज कर दिया है।

दलितों के बीच पहुंच बनाने की बीजेपी की कोशिशों को बीजेपी का 'ड्रामा' करार दिए जाने की खबर के सामने आने के बाद कुछ ही घंटों बाद संघ ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है।

आरएसएस ऑल इंडिया कैंपेन चीफ अरुण कुमार ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि मीडिया में छपी खबरें पूरी तरह से सच्चाई से परे और गुमराह करने वाली है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बैठक नहीं हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्राम स्वराज अभियान मिशन को लेकर चर्चा की गई।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक भागवत ने दलितों तक पहुंच बनाने वाले कार्यक्रम को लेकर बीजेपी की आलोचना की थी। पिछले कुछ हफ्तों के दौरान बीजेपी के मंत्रियों ने दलितों के घरों का दौरा किया है और उनके साथ खाना खाया है।

खबरों के मुताबिक भागवत ने कथिक रूप से कहा था कि दलितों के घऱ जाने से भेदभाव खत्म नहीं होगा और बीजेपी दलितों का इस्तेमाल करते हुए महज ड्रामा कर रही है।

कुमार ने कहा कि आरएसएस अपनी शुरूआत से ही जाति के आधार पर भेदभाव नहीं करती है।

और पढ़ें: बढ़ेगा दोस्ताना, इस साल कम से कम तीन बार मिलेंगे मोदी और शी