.

लालू का हमला, कहा-नीतीश हैं जनादेश के डकैत, कभी नहीं मिलाएंगे उनसे हाथ

लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार डरपोक हैं और उन्हें डकैत बताते हुए जनता को धोखा देने का आरोप लगाया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Oct 2017, 02:03:29 PM (IST)

नई दिल्ली:

लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार डरपोक हैं और उन्हें डकैत बताते हुए जनता को धोखा देने का आरोप लगाया है।

नीतीश कुमार के बीजेपी से हाथ मिलाने के बाद से ही आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। लालू यादव लगातार नीतीश कुमार पर हमले कर रहे हैं।

लालू यादव ने नीतीश कुमार को जनादेश का डकैत करार देते हुए उनसे कभी भी हाथ न मिलाने की बात कही है।

लालू यादव ने कहा है, 'नीतीश बहुत बड़ा डरपोक है। सृजन घोटाले में नाम आने से भाग गया। जनादेश की डकैती कर जनता को धोखा दिया है। सात जन्म में भी उसे साथ नहीं मिलायेंगे।'

इससे पहले भी लालू यादव ने रविवार को नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर एक बार फिर तंज़ कसते हुए कहा कि सीएम और पीएम की आदत है लोगों को बेवकूफ बनाने की, वो पहले भी ऐसा करते रहे हैं।

लालू यादव ने कहा, 'इन दोनों (पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार) की आदत हो गई है लोगों को बेवकूफ बनाने की।'

इससे पहले लालू ने प्रधानमंत्री के पटना की एकदिवसीय यात्रा पर पहुंचने से पहले ट्विटर के जरिए बीजेपी पर 'विकास' को लेकर भी तंज कसा ता। लालू प्रसाद ने ट्विटर के एक यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "जो पैदा ही नहीं हुआ है, वह मरेगा क्या, इसलिए किसका 'दुख' (आरआईपी)।"