.

Republic Day : पूरे देश में जनतंत्र का जश्न, राष्ट्रपति ने फहराया तिरंगा, एयरफोर्स ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध

आज देश 70 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर राजधानी दिल्ली के राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Jan 2019, 12:42:34 PM (IST)

नई दिल्ली:

आज देश 70 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर राजधानी दिल्ली के राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. देश के इस सबसे बड़े त्योहार पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा (Cyril Ramaphosa) बतौर मुख्य और राष्ट्रीय अतिथि मौजूद रहे. रामाफोसा अपनी पत्नी डॉ. शेपो मोसेपे के साथ कार्यक्रम में शिरकत की है. इसके साथ ही इस दौरे पर उनके साथ उनके 9 मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं. इस बार गणतंत्र दिवस पर 90 मिनट की परेड हुई. परेड के मुख्य आकर्षणों में 58 जनजातीय अतिथि, विभिन्न राज्यों और केंद्र सरकार के विभागों की 22 झाकियां होगी. इसके अलावा भव्य परेड में थल सेना, वायु सेना और नौसेना का शक्ति प्रदर्शन भी लोगों को देखने मिला. राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे गए 26 बच्चे भी खुली जीप में बैठकर झांकी का हिस्सा बनें. इस बार महात्मा गांधी की ‘समाधि’ को सुरक्षा कवच मुहैया कराने वाले केंद्रीय अर्ध सैनिक बल के जवान भी हिस्सा लेंगे. ये 11 साल के बाद झांकी में नजर आने वाले हैं.

11:32 (IST)

एयरफोर्स फाइटर जेट की कलाबाजियों ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध

11:22 (IST)

डेयरडेविल्स टीम ने राजपथ पर दिखाए शानदार करतब

11:12 (IST)

वीरता पुरस्कार से सम्मानित बच्चों ने भी झांकी में लिया हिस्सा

10:49 (IST)

अलग-अलग राज्यों की झांकियों ने दर्शकों के मन को मोहा

10:40 (IST)

सिक्किम की झांकी ने सबका मन मोहा

10:39 (IST)

सीमा सुरक्षा बल का ऊंट दस्ता ने लोगों को मन मोहा

10:26 (IST)

भारत-बांग्लादेश सीमा पर दोनों देशों के जवानों ने एक दूसरे को मिठाई देकर मनाया गणतंत्र दिवस

10:19 (IST)

नजीर वाणी के परिजनों को अशोक चक्र से किया गया सम्मानित

10:12 (IST)

टैंक टी 9 भीष्म राजपथ से राष्ट्रपति को सलामी देते हुए

10:08 (IST)

सेना की परेड शुरू

10:03 (IST)

लांस नायक शहीद ऩजीर अहमद वाणी को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया

09:58 (IST)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि अफ्रीका के राष्ट्रपति के साथ राजपथ पहुंचे

09:56 (IST)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की पत्नी राजपथ पहुंचे

09:55 (IST)

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू राजपथ पहुंचे

09:54 (IST)

पीएम मोदी राजपथ पहुंचे, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने की उनकी अगुवानी

09:48 (IST)

पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

09:41 (IST)

केसरिया साफा सिर पर बांधे इंडिया गेट पहुंचे पीएम मोदी, अमर जवान ज्योति पर शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

09:38 (IST)

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण इंडिया गेट पहुंची, अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

09:32 (IST)

उत्तराखं में सेना के जवानों ने माइनस 15 डिग्री में फहराया तिरंगा

09:22 (IST)

गणतंत्र दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी लिया कार्यक्रम में हिस्सा

09:20 (IST)

लखनऊ में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में लिया हिस्सा

09:19 (IST)

गणतंत्र दिवस परेड की वजह से दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, कई रास्तों से बचने की सलाह

09:13 (IST)

दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

08:58 (IST)

इतिहास में पहली बार असम राइफल्स की महिला जवाान परेड में लेंगी हिस्सा

08:45 (IST)

विजय चौक से इंडिया गेट जाने वाला रास्ता परेड की वजह से बंद

08:43 (IST)

एनएसजी, एसपीजी, पैराम मिलिट्री और दिल्ली पुलिस के घेरे में है राजपथ की सुरक्षा

08:43 (IST)

5 घेरे में है राजपथ की सुरक्षा

08:41 (IST)

तमिलनाडु में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

08:38 (IST)

दिल्ली के राजपथ पर लोगों की भारी भीड़, थोड़ी देर में शुरू होगा परेड

08:36 (IST)

ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने भुवनेश्वर में फहराया तिरंगा

08:35 (IST)

बीजेपी दफ्तर में अध्यक्ष अमित शाह ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

08:32 (IST)

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल नरसिम्हा राव ने फहराया तिरंगा