.

टि्वटर पर हुई जंग को याद करते हुए पाकिस्‍तान के मंत्री ने सुषमा स्‍वराज के निधन पर जताया शोक

पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने भी अपने अंदाज में सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया.

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Aug 2019, 08:01:38 AM (IST)

नई दिल्‍ली:

67 साल की उम्र में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दुनिया छोड़ गईं. हार्ट अटैक के बाद उन्हें एम्स, दिल्‍ली में भर्ती कराया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका. मंगलवार को 3 बजे लोधी रोड पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व कांग्रेस चीफ राहुल गांधी, बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्रियों ने उनके निधन पर दुख जताया है. कई देशों के नेताओं ने भी उनके निधन पर शोक जताया है.

पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने भी अपने अंदाज में सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया. हुसैन ने लिखा, 'सुषमा स्वराज के परिवार को मेरी संवेदनाएं. मैं उनके साथ ट्विटर पर होने वाली बहस को बहुत याद करूंगा. वह अपने अधिकारों को लेकर बहुत मुखर थीं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'

जानें किस मुद्दे पर भिड़े थे फवाद और सुषमा
फवाद चौधरी जिस बहस का जिक्र कर रहे हैं वह इसी साल मार्च महीने की है. होली के मौके पर दो पाकिस्‍तानी हिंदू युवतियों के अपहरण और उनका धर्म परिवर्तन किया गया था. इस पर तत्‍कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारतीय उच्‍चायोग से रिपोर्ट तलब की थी.

Mam its Pakistin internal issue and rest assure its not Modi’s India where minorities are subjugated its Imran Khan’s Naya Pak where white color of our flag is equally dearer to us.I hope you ll act with same diligence when it comes to rights of Indian Minorities https://t.co/MQC1AnnmGR

— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) March 24, 2019

इसके बाद पाकिस्तान के सूचना मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को टैग करते हुए कहा कि यह पाकिस्तान का आतंरिक मामला है न कि नरेंद्र मोदी का भारत। इसके जवाब में सुषमा ने कहा कि आपकी घबराहट दिखाती है कि आप अपराध बोध से ग्रसित हैं.

Madam Minister I am happy that in the Indian administration we have people who care for minority rights in other countries. I sincerely hope that your conscience will allow you to stand up for minorities at home as well. Gujarat and Jammu must weigh heavily on your soul. https://t.co/7D0vMiUI42

— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) March 24, 2019