.

नोटबैन पर बोले रामदेव, कालेधन पर लगेगा अंकुश

रामदेव ने केंद्र सरकार के नोट को बैन करने के फैसले की जमकर सराहना की।

News Nation Bureau
| Edited By :
09 Nov 2016, 08:35:38 PM (IST)

New Delhi:

कालेधन को लेकर आंदोलन करने वाले योग गुरू स्वामी रामदेव ने केंद्र सरकार के नोट को बैन करने के फैसले की जमकर सराहना की। रामदेव ने सरकार के इस फैसले पर समर्थन देते हुए खुशी जताई।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए रामदेव ने कहा,'सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। इससे भ्रष्टाचार और कालाधन पर रोक लगेगी। किसी भी प्रधानमंत्री ने काले धन के खिलाफ इतना बड़ा फैसला नहीं लिया है जो पीएम मोदी ने लिया है।

इसे भी पढ़ें: नोट बैन करने पर आप नेता ने पीएम पर बोला हमला, फैसले को बताया तुगलकी फरमान

प्रधानम़ंत्री मोदी की तारीफ करते हुए रामदेव ने कहा कि इससे 15 लाख करोड़ रुपए का कालाधन मुख्यधारा में आ जाएगा। उन्होंने कहा कि कालाधन रोकने के लिए वह कई बार इस मुद्दे को उठा चुके है तथा अब केन्द्र सरकार ने जो कदम उठाया है उससे उन्हें प्रसन्नता मिली है।


ये फैसला देश में नक्सलवाद, आतंकवाद, अनैतिक और अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाएगा।