.

6 दिसंबर को अयोध्या में राम मंदिर का किया जाएगा शिलान्यास : साध्वी प्राची

शनिवार को राम जन्मभूमि न्यास के प्रसिडेंट राम विलास वेदांती ने जहां दिसंबर में मंदिर निर्माण की बात कही, वही साध्वी प्राची ने 6 दिसंबर को अयोध्या में मंदिर शिलान्यास करने की घोषणा की हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Nov 2018, 09:10:24 AM (IST)

नई दिल्ली:

अयोध्याय में राम मंदिर निर्माण की चर्चा एक बार फिर से तेज हो गई है. संत समाज दिसंबर में मंदिर की नींव रखने की बात कह रहे हैं. शनिवार को राम जन्मभूमि न्यास के प्रसिडेंट राम विलास वेदांती ने जहां दिसंबर में मंदिर निर्माण की बात कही, वही साध्वी प्राची ने 6 दिसंबर को अयोध्या में मंदिर शिलान्यास करने की घोषणा की हैं.

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अखिल भारतीय संत समिति को संबोधित करते हुए साध्वी प्राची ने कहा, ‘राम जी का मंदिर बनेगा धूमधाम से. 6 दिसंबर को हमें शिलान्यास करना है, अयोध्या के अंदर हिंदुस्तान के हिंदुओं को बुलाओ, राम मंदिर की घोषणा करो. किसी की जरूरत नहीं. राम मंदिर मंदिर बन जाएगा.’

वहीं, राम जन्मभूमि को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सुनवाई में हो रही देरी पर बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा, 'बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस बार भी 1992 से पहले की तरह न्यायपालिका की तरफ से राम मंदिर को लेकर विलंब किया जा रहा है. इससे राम मंदिर समर्थक चिंतित महसूस कर रहे हैं और आरएसएस ने केवल यह स्पष्ट किया है.'

#WATCH: "Very unfortunate that dilly-dallying about Ram Mandir on the part of the judiciary before 1992, is being repeated. So Ram Mandir supporters are feeling anxious & RSS has only articulated that", says Ram Madhav on RSS' statement 'will launch 1992-like agitation if needed' pic.twitter.com/kHgzwUhE0y

— ANI (@ANI) November 3, 2018

इधर योग गुरू रामदेव ने भी इस साल ही राम मंदिर को लेकर शुभ समाचार मिलने का दावा भी किया. रामदेव ने कहा कि कोर्ट के फैसले में देरी होने पर संसद में बिल लाना ही चाहिए. इसी साल देश को शुभ समाचार मिलेगी.

और पढ़ें : राम विलास वेदांती का दावा, दिसंबर में शुरू हो जाएगा अयोध्‍या में राम मंदिर का निर्माण