.

चीन के 'मुंह में राम बगल में छुरी', दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

सैटेलाइट 'सबूत' से चीन EXPOSED, शांति की आड़, दिल में विश्वासघात, गलवान में पीछे हटना चीन की नई चाल!, चीन के मुंह में राम..बगल में छुरी मुद्दे पर दीपक चौरसिया के देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Jun 2020, 10:32:29 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan valley) में भारत-चीन (India-China) के बीच तनाव कम होता नजर आ रहा है. चीनी सेना गलवान घाटी से पीछे हट रही. दोनों ओर से सैनिकों की संख्या में कमी आई है. सैटेलाइट 'सबूत' से चीन EXPOSED, शांति की आड़, दिल में विश्वासघात, गलवान में पीछे हटना चीन की नई चाल!, चीन के मुंह में राम..बगल में छुरी मुद्दे पर दीपक चौरसिया के देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • आपकी जानकारी ये है कि पैसा लिया गया है लेकिन मेरी जानकारी है कि राजीव गांधी फाउंडेशन में ऐसा कोई पैसा नहीं आया है : मुकेश नायक, नेता, कांग्रेस
  • सोशल मीडिया पर तो सोनिया गांधी के एकाउंट की चर्चा भी हुई थी कि कितने पैसे उनके खाते में जमा है क्या हुआ? : मुकेश नायक, नेता, कांग्रेस
  • हेराल्ड मामले में जब कोर्ट का निर्णय आएगा तो सबकुछ साफ हो जाएगा : मुकेश नायक, नेता, कांग्रेस
  • मैं आम नागरिक की तरह हैरान हूं कि क्या अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी या डेमोक्रेट पार्टी रूस की राजनीतिक पार्टियों के साथ ऐसा रिश्ता रख सकता हैः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ

  • क्या इलेक्शन कमीशन को इस बात की सूचना दी गई थीं: मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • कांग्रेस पार्टी को खुद इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए: मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • मैं इसे बिलकुल उचित नहीं मानता हूं कि किसी देश से हमारे देश की राजनीतिक पार्टी को पैसा आएः सत्यवीर, दर्शक
  • अगर हम कारगिल युद्ध के दौरान ब्रीफिंग दे सकते थे तो आज भी हम दे सकते हैंः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • पेट्रोल प्वाइंट 14 पर हमारे जवानों को घेरा गया था जहां पर हमारे जवानों ने उनके निर्माण कार्य को रोकने के लिए कहा था, जिसके बाद उन्होंने हमारे जवानों पर लाठी-डंडो से मारा और 20 जवानों को शहीद कर दियाःमेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • इसके बाद हमारेे जवानों ने भी उन्हें जो कुछ भी मिला उसी से चीनी जवानों पर टूट पड़े और फिर 16 छत-विक्षत शव चीनीयों के वापस किएः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • बिहार रेजीमेंट के जवानों ने बर्फ वाले पानी में कूदकर उस रास्ते को तोड़ा जिसपर चीनी टैंक लाने का प्रयास कर रहे थेः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • हमारे सैनिकों ने बहादुरी का परिचय दिया है इससे हम गर्वान्वित हैंः विनोद अग्रवाल, दर्शक, मेरठ