.

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक पर क्या बोले राकेश टिकैत? जानिए जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि इस पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए जिसमें पंजाब सरकार के अधिकारियों की भी जांच होनी चाहिए कि उनके क्या सुरक्षा इंतजाम थे.

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Jan 2022, 04:19:49 PM (IST)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि इस पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए जिसमें पंजाब सरकार के अधिकारियों की भी जांच होनी चाहिए कि उनके क्या सुरक्षा इंतजाम थे. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री आदि किसी पार्टी के नहीं होते वह देश के होते हैं। अगर उनका कहना है कि वह बचकर आ गए हैं तो वह वहां गए क्यों थे? उत्तर प्रदेश के   मुजफ्फरनगर में बोल रहे राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का अपना पक्ष है। कल किसानों का हर जगह प्रदर्शन था लेकिन रास्ता रोकने का कोई कार्यक्रम नहीं था। किसान प्रधानमंत्री का काफिला रोकने के लिए नहीं बैठे थे वह बस इत्तेफाक था.

वहीं, बीकेयू (क्रांतिकारी) प्रमुख सुरजीत सिंह फूल ने कहा कि एसएसपी फिरोजपुर ने हमसे यह कहकर सड़क खाली करने को कहा कि प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से रैली स्थल पर जा रहे हैं. हमें लगा कि वह झांसे दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीकेयू नेताओं ने पीएम मोदी की रैली के पास मोगा-फिरोजपुर रोड (कल, 5 जनवरी) को जाम कर दिया... और बीजेपी नेताओं को खस्ताहाल सड़क पर यात्रा कराई, वो हमारी तारीफ के पात्र हैं. मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं.