.

भारत की समुद्री शक्ति होगी और ज्यादा मजबूत, देश को मिलेगी सबमरीन INS खंडेरी

भारत की समुद्री शक्ति होगी और ज्यादा मजबूत, देश को मिलेगी सबमरीन INS खंडेरी

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Sep 2019, 05:12:23 PM (IST)

New Delhi:

जैसे जैसे भारतीय सीमाओं की सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे अब इस सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा मजबूत करने की तैयारी भी की जा रही है. अब इसी कड़ी में भारतीय नौसेना (Indian Navy) की ताकत को और बढ़ाने के लिए आ गई है आईएनएस खंडेरी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 28 सितंबर को मुंबई में दूसरी कलवरी क्लास सबमरीन आईएनएस खंडेरी को कमीशन देंगे. रक्षा मंत्री आईएनएस विक्रमादित्य पर एक दिन बिताने के लिए गोवा से आगे बढ़ेंगे.

आईएनएस खंडेरी दूसरी कलावरी क्लास सबमरीन यानी पनडुब्बी है. नौसेना की ताकत को बढ़ाने के लिए आईएनएस खंडेरी को नौसेना 19 सितंबर को सौंप दिया गया था और 28 सितंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद मुंबई में इसकी कमिंशनिग करेंगे. इस आईएनएस खंडेरी की कई खासियत है जो इसे देश मे मौजूद सबमरीन्स में से सबसे बेहतर और उन्नत बनाती है.