.

पनामा पेपर: राहुल गांधी ने पूछा, शरीफ ने छोड़ी कुर्सी, रमन सिंह कब देंगे इस्तीफा?

राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि पनामा पेपर्स में अपने परिवार के सदस्यों का नाम आने के बावजूद रमन सिंह ने इस्तीफा नहीं दिया।

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Jul 2017, 11:25:15 PM (IST)

नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को जगदलपुर (छत्तीसगढ़) में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जम कर बरसे। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके परिवार को भी आड़े हाथों लिया।

'जन अधिकार रैली' को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि 'पनामा पेपर लीक मामले में नवाज शरीफ को अयोग्य करार दिया गया और उन्होंने इस्तीफा दे दिया लेकिन इस मामले में सीएम रमन सिंह और उनके परिवार का भी नाम हैं लेकिन उनके खिलाफ अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।'

राहुल ने कहा, 'वह आखिर कैसे इस्तीफा दे सकते हैं? आखिर वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता हैं।'

कांग्रेस इससे पहले भी इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (आईसीआईजे) द्वारा किए गए खुलासे को लेकर रमन सिंह पर निशाना साधती रही है। राहुल ने कहा, 'रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह का नाम भी पनामा पेपर्स में शामिल है।'

राहुल ने कहा, 'प्रधानमंत्री पूरे देश में भ्रष्टाचार मिटाने की बात करते हैं लेकिन उन्हें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का भ्रष्टाचार नजर नहीं आता। '

8 नवंबर के मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को गलत बताते हुए उन्होंने कहा, 'छोटे कारोबारियों और किसानो को नोटबंदी से बहुत नुक्सान हुआ है। मुझसे मिलकर उन्होंने बताया की कैसे आरएसएस और बीजेपी ने उन्हें बर्बाद कर दिया है। पहले नोटबंदी और फिर जीएसटी से उन्हें काफी दिक्कते आ रहीं है।'

Modi ji gives long speeches on corruption, but he can not see corruption of #Chhattisgarh CM: Congress VP Rahul Gandhi in Jagdalpur

— ANI (@ANI_news) July 29, 2017

राहुल गांधी ने आगे कहा कि आज जम्मू-कश्मीर में हालात चिंताजनक है, पश्चिम बंगाल गुस्से में है, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, सिक्किम और अन्य नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में हालात खराब है, जबकि यूपीए सरकार के दौरान इन राज्यों में शांति थी।

राहुल ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों और आदिवासियों से उनका हक छीन रही है।

और पढ़े: ताबड़तोड़ इस्तीफे से घबराई कांग्रेस, गुजरात से बेंगलुरू भेजे गए पार्टी के सभी विधायक