.

कांग्रेस अधिवेशन में राहुल को सीडब्ल्यूसी का गठन करने की मिली मंजूरी

नए फ़ैसले के बाद 12 नॉमिनेटेड सदस्यों को चुनने का अधिकार भी राहुल गांधी के पास ही होगा।

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Mar 2018, 05:50:41 PM (IST)

नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्ण अधिवेशन ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का गठन करने की मंजूरी दे दी। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। 

गौरतलब है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) कांग्रेस पार्टी में कोई भी फैसला लेने वाली सबसे शक्तिशाली बॉडी है।

पार्टी नेता गुलाम नबी आजाद ने इस प्रस्ताव को पेश करते हुए कहा कि कांग्रेस के इतिहास में सीडब्ल्यूसी का चुनाव लगभग दर्जनभर बार ही हुआ है।

दरअसल, अधिकतर बार कांग्रेस अध्यक्ष को ही सीडब्ल्यूसी का गठन करने की जिम्मेदारी सौंप दी गई। पार्टी का 84वां अधिवेशन शनिवार को शुरू हुआ था।

बता दें कि कांग्रेस कार्यसमिति में कांग्रेस अध्यक्ष समेत 25 सदस्‍य होते हैं। इनमें से एक खुद राहुल गांधी, दूसरी संसदीय दल की हैसियत से सोनिया गांधी और इनके अलावा कई और सदस्‍य होते हैं। कांग्रेस के संविधान के अनुसार, इनमें से 11 सदस्‍यों का चयन होता है और 12 का नॉमिनेशन किया जाता है।

यानी कि इस नए फ़ैसले के बाद 12 नॉमिनेटेड सदस्यों को चुनने का अधिकार भी राहुल गांधी के पास ही होगा। 

और पढ़ें- देश में आर्थिक तरक्की कांग्रेस की देन, मोदी सरकार ले रही है क्रेडिट: चिदंबरम