.

तेल की कीमतों में एक पैसे की कटौती पर राहुल गांधी का तंज कहा- मेरे चैलेंज का जवाब बेहद बचकाना

डीजल और पेट्रोल की कीमतों में एक पैसे की कटौती पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज किया है। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एक पैसे कीमत कम करना मूर्खतापूर्ण है।

News Nation Bureau
| Edited By :
30 May 2018, 04:11:55 PM (IST)

नई दिल्ली:

डीजल और पेट्रोल की कीमतों में एक पैसे की कटौती पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज किया है। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एक पैसे कीमत कम करना मूर्खतापूर्ण है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि एक पैसे की कटौती उनकी तरफ से पीएम मोदी को दिये गए फ्यूल चैलेंज का उचित जवाब नहीं है।

हाल ही में पीएम मोदी ने ट्विटर पर कोहली के फिटनेस चैलेंज में हिस्सा लिया था। जिस पर राहुल गांधी ने तेल की कीमतों को कम करने को लेकर पीएम मोदी को फ्यूल चैलेंज दिया था।

बुधवार को हुई एक पैसे की कटौती ने राहुल को एक बार फिर से पीएम मोदी और उनकी सरकार पर हमला करने का मौका दे दिया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'प्रिय प्रधानमंत्री,

आपने पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में एक पैसे की कटौती की है। एक पैसा!!  अगर ये आपका मज़ाक करने का तरीका है तो ये बचकाना और बेहद घटिया है। एक रुपये की कटौती मेरे द्वारा दिया गए फ्युएल चैलेंज का वाजिब जवाब नहीं है।

और पढ़ें: एक ही दिन में 2 बार पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव, पहले घटा फिर बढ़ाया