.

केवल सत्ता के लिए कौरव की तरह लड़ती है BJP-RSS, कांग्रेस पांडव समान, सच्चाई के लिए लड़ती है : राहुल

कांग्रेस के 84 वे महाधिवेशन के समापन भाषण में राहुल गांधी राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे।

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Mar 2018, 12:53:14 PM (IST)

highlights

  • बीजेपी और आरएसएस को राहुल ने बताया कौरव, कांग्रेस को बताया पांडव
  • राहुल ने कहा कि कौरव की तरह बीजेपी और आरएसएस सत्ता के लिए लड़ते हैं

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के गठजोड़ की तुलना महाभारत के कौरवों से की और कहा कि दोनों संगठन 'सत्ता के लिए लड़ने' के लिए बने हैं।

राहुल ने कहा, 'सदियों पहले कुरुक्षेत्र में महासंग्राम हुआ था, जिसमें कौरव शक्तिशाली और अहंकारी थे। जबकि पांडव विनम्र थे, जिन्होंने सच्चाई के लिए युद्ध किया।'

कांग्रेस के महाधिवेशन को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'कौरवों की तरह बीजेपी और आरएसएस सत्ता के लिए संग्राम करने को बने हैं, लेकिन कांग्रेस सच्चाई की लड़ाई लड़ती है।'

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सिर्फ एक संगठन (आरएसएस) की आवाज है जबकि कांग्रेस देश के लोगों की आवाज है।

बीजेपी की नीतियों पर आरएसएस के प्रभाव को लेकर राहुल गांधी ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा, 'कांग्रेस और आरएसएस में एक फर्क हैं, हम देश के संविधान और संस्थाओं का सम्मान करते हैं जबकि वो (आरएसएस) सिर्फ एक चीज चाहते हैं कि संविधान और सभी संस्था सबकुछ आरएसएस के नीचे काम करें।'

राहुल यहीं नहीं रुके और कहा कि आरएसएस और बीजेपी की जैसी सोच हो वो 21 वीं सदी में लोगों और समुदायों के बीच नफरत फैला कर देश को सिर्फ पीछे ले जाना चाहते हैं।

राहुल गांधी ने मौजूदा एनडीए सरकार की कार्यशैली और नीतियों पर भी जमकर बरसे।

और पढ़ें: 2019 के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, राहुल ने बताया - कैसे बदलेगी पार्टी