.

अभी तो हमने हाफ को फुल पैंट करवाया है, माइंड को भी फुल करवायेंगे: लालू

हमने आरएसएस को फुलपैंट पहनवा ही दिया। राबड़ी देवी ने सही कहा था, इन्हें संस्कृति का ज्ञान नहीं, शर्म नहीं आती, बूढ़े-बूढ़े लोग भी हाफपैंट में घूमते हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Oct 2016, 07:37:37 AM (IST)

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के फुलपैंट (पतलून) पहनने की शुरुआत करने पर कहा, "हमने फुलपैंट पहनवा ही दिया।" पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू ने ट्वीट कर लिखा, "हमने आरएसएस को फुलपैंट पहनवा ही दिया। राबड़ी देवी ने सही कहा था, इन्हें संस्कृति का ज्ञान नहीं, शर्म नहीं आती, बूढ़े-बूढ़े लोग भी हाफपैंट में घूमते हैं।"

लालू एक अन्य ट्वीट में आरएसएस को चेतावनी भरे लहजे में कहा, "अभी तो हमने हाफ को फुल पैंट करवाया है। इनके माइंड को भी फुल करवाएंगे। पैंट ही नहीं, सोच भी बदलवाएंगे, हथियार भी डलवाएंगे। जहर नहीं फैलाने देंगे।"

अभी तो हमने हाफ को फुल पेंट करवाया है
माइंड को भी फुल करवायेंगे
पैंट ही नहीं सोच भी बदलवायेंगे
हथियार भी डलवायेंगे
जहर नही फ़ैलाने देंगे।। pic.twitter.com/LAIUV6dRYA

— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 11, 2016

आपको बता दें कि नागपुर में मंगलवार को आरएसएस की 90वीं रैली में संघ के वरिष्ठ नेता पहली बार खाकी हाफ पैंट की बजाय गहरे भूरे रंग की पूरी पतलून में दिखाई दिए।