.

चमोली हादसा का वीडियो आया सामने, भाग कर जान बचाते दिखे लोग

चमोली हादसा का वीडियो आया सामने, भाग कर जान बचाते दिखे लोग

IANS
| Edited By :
20 Jul 2023, 10:40:01 AM (IST)

चमोली: उत्तराखंड के चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट में करंट लगने से 16 लोगों की मौत के हादसे का वीडियो सामने आया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से वहां अफरा-तफरी मची हुई है और लोग भाग कर अपनी जान बचा रहे हैं।

करंट की चपेट में आने से यहां बुधवार को 16 लोगों की मौत हो गई थी। चमोली में हुए इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख जताया।

राज्य सरकार का स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद में जुटा है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, उत्तराखंड के चमोली में करंट लगने से कई लोगों के हताहत होने का समाचार दुःखद है। स्थानीय प्रशासन घायलों की हर संभव मदद कर रहा है। मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ और सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। इसके अलावा प्रियंका गाँधी वाड्रा ने भी शोक जताया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.