.

पंजाबः एसटीएफ टीम ने दो स्मग्लर को 1.5 किलो हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार

पंजाब में हेरोइन सप्लाई का मामला धम नहीं रहा है। शनिवार को एसटीएफ ने दो स्मग्लर को स्मग्लिंग करते हुए गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने दोनों स्मग्लर को पंजाबा के लुधियाना से गिरफ्तार किया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Feb 2018, 02:59:11 PM (IST)

नई दिल्ली:

पंजाब में हेरोइन सप्लाई का मामला धम नहीं रहा है। शनिवार को एसटीएफ ने दो स्मग्लर को स्मग्लिंग करते हुए गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने दोनों स्मग्लर को पंजाबा के लुधियाना से गिरफ्तार किया है।

खबर के मु्ताबिक, एसटीएफ की टीम ने दो स्मग्लर को हेरोइन की सप्लाई करते हुए पकड़ा है। दोनों स्मग्लर के पास से 1.5 किलो हेरोइन और एक पिस्टल बरामद की है।

पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों स्मग्लर हेरोइन को पाकिस्तान से लाकर पास के राज्य पंजाब में सप्लाई करते हैं।

एसटीएफ की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

आपको बता दें कि बुधवार को एसटीएफ टीम ने लुधियाना से ही दो सगे भाईयों को 1 किलो हेरोइन की सप्लाई करते हुए पकड़ा था। दोनों भाई कई सालों से हेरोइन की सप्लाई करने का धंधा करते थे।

और पढ़ेंः PNB घोटाला: सीबीआई ने बैंक के पूर्व अधिकारी समेत 3 को किया गिरफ्तार