.

पीएनबी के लिए राहत की खबर, विलफुल डिफॉल्टर्स की संख्या में आयी 0.87 फीसदी की कमी

भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में घाटे से जूझ रहे पंजाब नेशनल बैंक के लिए राहत की खबर आई है।

News Nation Bureau
| Edited By :
08 Jul 2018, 02:36:15 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में घाटे से जूझ रहे पंजाब नेशनल बैंक के लिए राहत की खबर आई है।

बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने की तुलना में 30 जून को पंजाब नेशनल बैंक के बड़े विलफुल डिफॉल्टर्स की संख्या में 0.87 फीसदी की कमी आई है।

मई के महीने में बैंक का यह कर्ज 15,490 करोड़ रु था जो कि जून में 15,354.52 करोड़ रुपये पर आ गया है।

गौरतलब है कि बड़े विलुप्त डिफॉल्टर्स पर आधारित यह डेटा उन उधारकर्ताओं से संबंधित होता है जिन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के कर्जदाताओं से 25 लाख या उससे अधिक का कर्ज लिया था।

इससे पहले वित्त-वर्ष 2018 के अंत में बैंक के पास 15,171.91 करोड़ रु का विलफुल डिफॉल्ट कर्ज था।

मशहूर हीरा कारोबारी नीरव मोदी के बैंकिंग फर्जीवाड़े के चलते पंजाब नेशनल बैंक को वित्त-वर्ष 2018 के अंत में 12,282.82 करोड़ रु का शुद्ध घाटा हुआ है।

और पढ़ें: पीएम मोदी के 'बेल गाड़ी' वार पर कांग्रेस का पलटवार, बीजेपी को बताया 'जेल गाड़ी'