.

पुणे में IT की छापेमारी में खुलासा, एक नाम पर बुक किए गए थे 15 लॉकर्स, 10.80 करोड़ रुपये जब्त

आईटी विभाग को एक ऐसे मामले का पता चला है जिसमें पुणे के बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एक ब्रांच में अगस्त 2016 में एक नाम पर 15 लॉकर्स बुक किए गए थे।

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Dec 2016, 08:11:09 PM (IST)

नई दिल्ली:

500 और 100 रुपये पर प्रतिबंध के बाद देश भर में आयकर (आईटी) विभाग की छापेमारी जारी है। आईटी विभाग को एक ऐसे मामले का पता चला है जिसमें पुणे के बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एक ब्रांच में अगस्त 2016 में एक नाम पर 15 लॉकर्स बुक किए गए थे।

इसकी तलाशी में आयकर विभाग ने 10.80 करोड़ रुपये बरामद किए हैं, जिनमें से 8.8 करोड़ रुपये नई करेंसी की शक्ल में है।

आईटी सूत्रों के मुताबिक एक ही शख्स के नाम पर नोटबंदी के बाद नवंबर और दिसंबर में अलग-अलग तारीखों पर लॉकर्स का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान इन लॉकर्स से कुल 12 बार पैसे जमा हुए और उनकी निकासी हुई।

As per bank records ,2 lockers were operated 12 times each, post demonetisation on different dates in Nov & Dec by single person:IT sources

— ANI (@ANI_news) December 15, 2016

CCTV footage showed big bags being carried in and out by this person along with other same set of persons: IT sources #Pune

— ANI (@ANI_news) December 15, 2016

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बैंक से मिले CCTV फुटेज में दिख रहा है कि एक शख्स कई बैग को बैंक के अंदर और बाहर ला रहा है। इसके अलावा भी अन्य जगह छापेमारी से आईटी को पुणे में 94.50 लाख रुपये मिले थे।