.

CAA पर विरोध प्रदर्शनः दिल्ली के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

19 Dec 2019, 12:34:05 PM (IST)

नई दिल्ली:

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि सोशल मीडिया के माध्यम से अराजकतत्व लोगों को भड़का रहे हैं. इसके साथ ही जानकारी मिली कि दिल्ली में प्रदर्शन के लिए बाहरी दिल्ली के पड़ोंसी राज्यों से लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. इसके बाद दिल्ली के अधिकांश बॉर्डर को सील कर दिया गया. एहतियातन दिल्ली के 17 मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया. दिल्ली के कई इलाकों में धारा-144 भी लागू कर दी गई है. 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. प्रियंका वाड्रा ने कहा कि दिल्ली में इंटरनेट बंद है. धारा-144 लगा दी गई है. जनता की आवाज बंद करने की कोशिश की जा रही है.